Important Questions and Answers of Uttarakhand (उत्तराखंड
के प्रमुख 20 प्रश्न)
प्रश्न
1 -उत्तराखंड में नमक सुधार
समिति की स्थापना किस
वर्ष हुई?
उत्तर
-1919
प्रश्न
2-उत्तराखंड के राज्य आंदोलन
के दौरान गिरफ्तार होने वाली प्रथम
महिला?
उत्तर
-तुलसी रावत
प्रश्न
3 -उत्तराखंड में होमरूल लीग
की स्थापना?
उत्तर-
1914
प्रश्न
4 उत्तराखंड में शिल्पकार सभा
की स्थापना कब और कहां
हुई?
उत्तर
-अल्मोड़ा (1905)
प्रश्न
5 उत्तराखंड में रिंगाल की
कितनी प्रजातियां पाई जाती है
?
उत्तर- 5
प्रश्न
6 -फरण क्या है?
उतर
-मसाला
प्रश्न
7 -कांग्रेस के कोलकाता अधिवेशन
में उत्तराखंड से कौन उपस्थित हुए?
उत्तर
-ज्वाला दत्त जोशी
प्रश्न
8 -मुठभेड़ उपन्यास के लेखक हैं?
उत्तर
-शैलेश मटियानी
प्रश्न
9- उत्तराखंड खादी एवं ग्रामोद्योग
बोर्ड का गठन किया
गया है?
उत्तर-
17 अगस्त 2002
प्रश्न
10 -भीमताल में लोक संस्कृति
संग्रहालय की स्थापना किसने
की?
उत्तर
-यशोधर मठपाल
More Important Questions and Answers of Uttarakhand In Hindi
प्रश्न
11-बूढ़ा केदार स्थित है?
उत्तर
-टिहरी
प्रश्न
12 -चंद राज्य काल में जमीन
के मालिक को क्या कहते
हैं?
उत्तर
-थातवान
प्रश्न
13 -उत्तराखंड में मिनी कार्वेट
किसे कहते हैं?
उत्तर
-ठाकुर दत्त जोशी
प्रश्न
14 उत्तराखंड का अकबर किसे
कहते हैं?
उत्तर
-कीर्ति शाह
प्रश्न
15 कीर्ति शाह का कानूनी
सलाहकार कौन था?
उत्तर-
तारा दत्त गैरोलागैरोला
प्रश्न
16- उत्तराखंड शोध संस्थान की
स्थापना किसने की?
उत्तर
-गिरिराज सिंह
प्रश्न
17 पर्वतीय विकास परिषद की स्थापना किसने
की ?
उत्तर-
हेमंती नंदन बहुगुणा (1969)
प्रश्न
18 फूलों की घाटी में
किस अंग्रेजी महिला की कब्र है?
उत्तर-
मारग्रेटलेग
प्रश्न
19 -नरेंद्र नगर का प्राचीन
नाम है?
उत्तर
ओडाथली
प्रश्न
20 -उत्तराखंड में राजस्व पुलिस
व्यवस्था की स्थापना कब
हुई?
उत्तर
-1974
For more important questions and answers please follow my blog.